-लीज डीड में है किसानों को छूट देने का नियम
-करप्शन फ्री इंडिया संगठन के नेतृत्‍व में होगा पैदल मार्च

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्षों पूर्व शहर का विकास किया था। विकास करने के दौरान स्‍कूल व अस्‍पताल के लिए सस्‍ती दर पर जमीन का आवंटन किया था। आवंटन की लीज डीड में शर्त थी कि किसानों के बच्‍चों को विशेष छूट दी जाएगी। लीज डीड का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण अस्‍पताल में उपचार व बच्‍चों की शिक्षा पर ग्रामीणों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। लीज डीड का पालन करा किसानों को उनका हक दिलाने के लिए करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा 6 मार्च को पैदल मार्च निकाला जाएगा। जिसमें बड़ी संख्‍याा में ग्रामीण शामिल होंगे।

यहां से निकलेगा मार्च
किसानों को उनका हक दिलाने के लिए गांव-गांव में कई दिनों से बैठक का दौर चल रहा है। बैठक में किसानों के द्वारा अपनी अच्‍छी उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण ने बताया कि सैकड़ों किसानों के साथ गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से मांग करेंगे कि लीज डीड की शर्तों को तुरंत पूरा करे अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, गौरव भाटी, धर्मवीर भाटी, पिंटू, नरेश भाटी, मोनू कसाना, रणजीत नागर, राहुल, सुमित भाटी, आकाश नागर, विक्रम भाटी, आशीष नागर, पुन्नी अधाना, ओम भाटी, अतुल, रूपी, प्रवीण भाटी आदि लोग मौजूद रहे।