
द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस की गोली लगते ही अस्पताल पहुंच गए। खास बात यह है कि गोली लगने के बाद पुलिस को लिफ्ट की नहीं पुलिस की पीसीआर की जरूरत पड़ी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस, अर्टिगा कार पंद्रह हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसकी लूट का मुकदमा थाना 39 में दर्ज है।
चिंटू को लगी गोली
पुलिस की गोलियों से घायल शिव कुमार उर्फ चिन्टु उर्फ शिवम कुमार शातिर किस्म का बदमाश है, जो अपने साथी के साथ मिल कर लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर, उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करता था। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम सेक्टर-41 पुलिस चैकी के सामने चेकिंग कर रही थी, उसी समय इनपुट मिला कि गाड़ी में सवारियों को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह के कुछ बदमाश सेक्टर-49 की तरफ से सेक्टर-37 की तरफ अर्टिगा कार से आने वाले है। पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर चैकिंग करना शुरू किया उसी समय एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखायी दी। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया परन्तु नहीं रूकी। सेक्टर-45 की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-42 के जंगल के पास गाड़ी को घेर लिया।
पैदल झाड़ियों की तरफ भागे
खुद को घिरता देखकर बदमाशो कार से उतर कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए झाड़ियो की तरफ पैदल भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार के रूप मे हुई। मौके से फरार दूसरे बदमाश की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। बदमाशो ने 22 फरवरी को एक सवारी को गाड़ी में लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा था जिसका मुकदमा थाना 39 में दर्ज है।