
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में पीजी डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमडीएस छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के प्रधानाचार्य डाक्टर सचित आनंद अरोरा ने किया। पीजी कार्डिनेटर डाक्टर मौसती गोस्वामी ने बताया कि छात्रों के लिए डांस, फैशन शो, क्रिकेट, कैरम, चेस, खो-खो, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सचित आनंद ने कहा कि एमडीएस के छात्रों को पढ़ाई के लिए कम समय मिल पाता है। इस कारण उनके अंदर छिपी प्रतिभाएं धीरे-धीरे विलुप्त हो जाती हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।