-लोगों ने कहा दोबारा हो सकता है गौरव चंटेल जैसा हत्याकांड
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से की लाइट सही कराने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी व आस-पास 5 लाख से अधिक लोग रहते हैं। ग्रेनो वेस्ट के सबसे व्यस्त चारमूर्ति के पास हिंडल पुल पर कई दिनों से लगभग सभी स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी है। कुछ ऐसी ही स्थिति चारमूर्ति गोलचक्कर से तिगड़ी वेलकम गेट के बीच लगी लाइट की भी है। ऐसे में रात के वक्त इस मार्ग से सफर करने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। कई साल पहले गौरव चंदेल हत्याकाण्ड हिंडन पुल के समीप ही हुआ था और उस समय सर्विस रोड पर लाइट नहीं थी, लेकिन अब लाइटें होने के बाद भी नहीं जलती। ऐसे में लोगों को दोबारा किसी अनहोनी का डर सता रहा है।
नहीं होती मेंटेनेंस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130m सड़क ग्रेनो वेस्ट की लाइफलाइन है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। मार्ग पर 100 से अधिक पोल टूट गए हैं या उन्हें सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटा दिया गया है लेकिन सडकों पर रोशनी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही कुछ गोलचक्कर पर हाई मास्ट लाइट कई महीनो से बंद पड़ी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मनीष कुमार का कहना है कि लाइट सही कराने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते।
