
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन साईट 4 द्वारा रॉयल हैबिटेट क्लब ग्रेटर नोएडा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित हुए। इंडिया और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच भी था तो उसको ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा एक बड़ी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिसका लोगो ने भरपूर आनंद उठाया। इंडिया की जीत के बाद होली के कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया। जीत पर लोगों ने जमकर डांस किया।
बढ़ती रही दिल की धड़कन
कार्यक्रम में जहां एक तरफ होली की मस्ती हो रही थी वहीं दूसरी तरफ अंतिम समय में मुकबला रोमांचक होने के बाद लोगों के दिल की धड़कन बढ़ गई। लोगों ने पूरी तरह से मुकाबले में ध्यान लगा दिया। जीत पर लोगों ने जमकर उत्साह मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित द्विवेदी, डिप्टी कमिश्नर ( जीएसटी ), सुबोध त्यागी , वाईस प्रेसिडेंट ( एनपीसीएल ) के अलावा रवि दत्त शर्मा , राजेंद्र अग्रवाल, मनोज गर्ग, शैलेन्द्र सिंघल, मुकुल गोयल, अरुण गुप्ता, शिव कुमार शर्मा, विशाल जैन, डीके गर्ग, नवनीत गुप्ता, मोनू , कुलदीप शर्मा , ओमप्रकाश अग्रवाल , धोलाराम , मुकेश गोयल , आदित्य अग्रवाल , विकास गर्ग , रामावतार अग्रवाल , हरेंद्र भाटी आदि उपस्थित थे।