-संगठन के सदस्‍य वित्‍त सचिव से करेंगे मुलाकात

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दनकौर ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सक्का में किया गया। बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की उपस्थिति में रिटायर्ड शिक्षक गौरी दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बड़ी संख्‍या में उपस्थित शिक्षकों ने लंबे समय से चली आ रही विभिन्‍न मांगों को रखा। होली के बाद सभी पर विस्‍तार से चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवनीत तिवारी सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया।

शिक्षकों की यह है मांग
इस अवसर पर ब्‍लाक अध्यक्ष सतीश पीलवान एवं मंत्री रामकुमार शर्मा ने मानव संपदा पोर्टल पर शुद्धिकरण, प्रोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, सरकारी एवम् राज्यकर्मचारियों की भांति कैशलेश स्वास्थ्य बीमा, पुरानी पेंशन बहाली , 15 मार्च का होली अवकाश एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी शिक्षकों की ड्यूटी के मानदेय आदि ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इनके समाधान हेतु जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा ने होली बाद निदान का आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने एचआरए की विसंगति को दूर करने हेतु वित्त सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात कर निदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर , ब्रजेशपाल सिंह, सरिता यादव, प्रीति पाण्डेय, अतुल उपाध्याय, राजीव शर्मा, माला बजाज, ज्योतिर्मय पाण्डेय,सतीश पीलवान, रामकुमार शर्मा, निर्मला त्यागी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।