द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में आज दो लोगों की मौत हो गई है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह को दिनेश कुमार यादव पुत्र चंद्रपाल यादव उम्र 35 वर्ष मूल निवासी ग्राम सर्फाबाद सेक्टर 63 के छीजारसी के पास नेशनल हाईवे पर पैदल चलकर ऑटो रिक्शा में बैठने जा रहे थे।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

39 क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी  जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 5 मार्च को अनिल उम्र 39 वर्ष बाइक पर सवार होकर बोडा महादेव मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उपचार के दौरान आज सुबह को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।