
द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 20 में एक नर्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ समय पूर्व दोस्ती हुई तथा उसके साथ उसके शारीरिक संबंध बने। युवती के अनुसार वह उसे ब्लैकमेल करके अब तक लाखों रुपए ले चुका है। पीड़िता अनुसार उसकी शादी तय हो गई है। आरोपी उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्य कर रही है। पीड़िता के अनुसार वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती सुमित दिवाकर के साथ हुई। वह मूल रूप से जनपद बरेली का रहने वाला है। नर्स के अनुसार कुछ मुलाकाते उसकी एम्स के कैंपस व कुछ दिल्ली के अन्य स्थानों पर हुई। दोनों में अच्छी मित्रता हो गई तथा शारीरिक संबंध बना। पीड़िता के अनुसार उसने कभी भी सुमित से शादी का वायदा नहीं किया। जब उसको महसूस हुआ कि सुमित अच्छे स्वभाव का लड़का नहीं है वह केवल उसकी सरकारी नौकरी और अच्छी आय तथा अच्छा परिवार देखकर उसके साथ संबंध बना रहा है तो उसने उससे दूरी बना ली। पीड़िता के अनुसार उसने सुमित के साथ मिलना बंद कर दिया। इसके बाद सुमित उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। पीड़िता के अनुसार वह उसके निठारी स्थित घर पर तथा एम्स में पहुंचकर उसे परेशान करने लगा।
पीड़िता ने विरोध किया
पीड़िता के कई बार विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना। नर्स के अनुसार वह एक दिन उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गया, तथा अगले दिन वापस किया। उसके अनुसार अगस्त माह 2024 में उसके घर वालों ने उसकी सगाई एक युवक के साथ कर दी। आरोपी उसके बाद आक्रोशित हो गया तथा उसने उसे धमकी दी, तथा कहा कि तेरी शादी तुड़वा दूंगा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 5 लाख रुपए की मांग की। उसने उसे 5 लाख रुपए दे दिया। इसके अलावा भी वह उसे ब्लैकमेल करके उसका वेतन लेता रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने उसके मंगेतर को इंस्टाग्राम के माध्यम से ढूंढ कर अपने साथ हुए अवैध संबंधों की बात बता दी। उसकी शादी टूटने को हो गई। पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके मंगेतर और परिजनों में बैठकर बात की, तथा उसके मंगेतर ने शादी करने की हामी भर दी। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि अगर यह शादी हुई तो वह उसकी या उसके परिवार के लोगों की हत्या कर देगा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।