
-पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में लोहा मनवा चुके हैं तीनों पहलवान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के तीन पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तीनों पहलवानों का चयन सीनियर एशियन चैंपियनशिप ट्रायल के लिए हुआ है। ट्रायल 15 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। ट्रायल में जिन पहलवानों का चयन होगा वह जॉर्डन में होने वाली
सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 25- 30 मार्च तक होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाडि़यों के बीच मुकाबला होगा।
तैयारी में जुटे पहलवान
रंजीत पहलवान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन कुश्ती खिलाड़ियों का चयन सीनियर एशियन चैंपियनशिप की ट्रायल के लिए हुआ है। जिसमें गौतम बुद्ध नगर के गांव जमालपुर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी, जुनेदपुर गांव के पहलवान अभिषेक नागर व मसौता गांव के पहलवान सचिन भाटी शामिल हैं। ट्रायल की तैयारी में तीनों पहलवान जुटे हैं। ट्रायल में चयन होने पर चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी आदि लोगोे ने बधाई दी।