द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर गामा-1 के सामुदायिक भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में सेक्‍टर के लोगों ने हिस्‍सा लिया। सभी ने अबीर-गुलाल से होली खेली। टीका लगा व गले‍ मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। RWA के महासचिव संजय भाटी ने सभी को आस्वस्त करते हुए कहा कि सभी सेक्टर वासियों का सहयोग लेकर सेक्टर के विकास में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
 
भलाई के लिए करें काम
इस अवसर पर अश्विन कुमार ने होली पर्व की प्रासंगिकता को समझाते हुए कहा हम सभी इस खुशी के अवसर पर मिल जुलकर रहें और सभी की भलाई के कार्य करते रहें। विरेंद्र सिंह गुड्डू ने सेक्टर के विकास में अपना पूरा सहयोग देने का वचन देते हुए कहा कि हमारा सेक्टर सबसे ज्यादा हरा भरा होने के बावजूद विकास कार्यों से पूर्णतः उपेक्षित है। इस अवसर पर RWA के अध्यक्ष भगत सिंह उर्फ डिंपल, हरबीर सिंह मावी, माया राम, प्रमोद भाटी एडवोकेट, अंजली शर्मा,  विजय प्रधान, हरेन्द्र भाटी, चंद्रपाल कसाना, कुलदीप अवाना सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।