द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर बीटा एक के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है। आरोप है कि सेक्टर में कहीं भी किसी भी रोड पर सफाई नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी मौके पर सिर्फ फोटो बाजी करने आते हैं चाहे वरिष्ठ प्रबंधक हो मैनेजर, जेई, सैनिटरी इंस्पेक्टर या सुपरवाइजर। सेक्टर में किसी भी ब्लॉक में साफ सफाई नहीं हो रही है सभी गलियों में पत्तों के ढेर एवं गार्बेज पड़ी हुई है।

उगाही का लगाया आरोप
सेक्टर के निवासी हरेंद्र भाटी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि ठेकेदार के आदमी गली-गली जाकर पैसों की उगाही कर रहे हैं जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यहां के निवासियों ने लीज की हुई है उसके बाद भी ठेकेदार के व्यक्ति जबरदस्ती घर-घर जाकर पैसे उगा रहे हैं। निवासी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है।