द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जारचा कोतवाली पुलिस ने 15-15 हजार के चार ईनामी बदमाशों को धर दबोचा है। चारों आरोपी गौ तस्कर है जो कि गौकशी करके अवैध रूप से धन अर्जित करते थे। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस व कार बरामद की गई है।

इनकी हुई धरपकड़
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि चार ईनामी बदमाशों को पकड़ा गया है। चारों की पहचान अरमान, उवैश, सुलेमान व शकील के रूप में हुई है। चारों की धरपकड़ समाना नहर के समीप से हुई है। अरमान व शकील मूल रूप से बिजनौर, उवेश हापुड़ व सुलेमान बुलंदशहर का रहने वाला है। चारों पर गौवध अधिनियम के अलावा चार केस दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से गाय को बेहोश करने वाला नशीला इंजेक्शन भी बरामद किया गया है।