द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में ऐसे बदमाश के गोली लगी है जो कि घरों व दुकानों में चोरी करने का अपराध करता था। मौका पाकर आरोपी नशीला पदार्थ भी बेचने लगता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पवन कुमार को लगी गोली
सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश पवन कुमार को गोली लगी है। वह वर्तमान में छपरौली गांव में रह रहा था। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देता था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निर्माणाधीन साइट पर बेचता था गांजा
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी निर्माणाधीन साइट पर गांजा तस्करी का काम भी करता था। उसके इस कृत्य से परेशान होकर उसको पूर्व में नौकरी से निकाल दिया गया था। पुलिस आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
