-बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 198 को मिला टैबलेट्स
-छात्रों ने सरकार की योजना का सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को टैबलेट्स और स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। सरकार की योजना का लाभ लाखों छात्रों को मिल चुका है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के 982 छात्र अब तक योजना का लाभ उठा चुके हैं। बुधवार को भी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 198 छात्रों को सैमसंग ब्रांड के टैबलेट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने की। अन्य वर्षों के छात्रों को योजना का लाभ देने के लिए विश्वविद्यालय ने उनकी जानकारी डिजी-शक्ति पोर्टल पर अपलोड कर दी है। नवप्रवेशित छात्रों का डाटा अपलोड करने का कार्य भी प्रगति पर है।
प्राप्त करें अच्छे अंक
कुलपति, प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने आशा व्यक्त की कि इन टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई में और बेहतर तरीके से योगदान देंगे और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। विशेष रूप से जब शिक्षा और शोध में तकनीकी और ऑनलाइन माध्यमों का महत्व बढ़ता जा रहा है, ऐसे में समाज के कमजोर वर्ग के छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल छात्रों की शैक्षिक क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि उनके शोध कौशल को भी निखारेगा, जिससे वे तकनीकी दृष्टिकोण से अग्रिम पंक्ति में रह सकेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ऐसे क्षेत्रों में कदम बढ़ाएं जो समाज के लिए लाभकारी हों। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाक्टर विश्वास त्रिपाठी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी।
