द न्यूज गली, नोएडा: फेज दो कोतवाली पुलिस ने नोएडा की सड़कों पर लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में काबू किया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान आसिफ उर्फ आशिक उर्फ चीनी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, बाइक, कारतूस व दो मोबाइल बरामद किए गए है। पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला है।
किराए पर रहता था
घायल बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ वर्तमान में भंगले में किराए पर रह रहा था। वह अधिकांश भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर लोगो के मोबाइल फोन व रुपयो की चोरी कर लेता है तथा मोबाइल फोन को बेचकर अवैध लाभ कमाता है। बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी अनपढ़ है। बदमाश मादक पदार्थो, हथियार व गैर राज्य की अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराध कारित कर चुका है।
