-किसानों को मिला सभी मांगों को पूरा कराने का आश्‍वासन
-तीनों प्राधिकरण व डीएम के साथ भी अलग-अलग होगी वार्ता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आंदोलन शुरू करने के 24 घंटे के अंदर ही संयुक्‍त किसान मोर्चा की बड़ी जीत हुई है। तीनों प्राधिकरण के सीईओ व डीएम के साथ हुई वार्ता के बाद किसानों को आश्‍वासन मिला है कि 28 मार्च को प्रमुख सचिव के साथ वार्ता कराई जाएगी। साथ ही तीनों प्राधिकरण के सीईओ व डीएम के साथ भी किसान संगठनों की अलग-अलग वार्ता होगी। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में कई घंटे तक हुई वार्ता के बाद संयुक्‍त किसान मोर्चा ने धरने को स्‍थगित कर दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि वह वार्ता के माध्‍यम से ही सभी मांगों का समाधान चाहते हैं।

बढ़ाया जाएगा सर्किल रेट
किसान नेताओं ने बताया कि यमुना प्राधिकरण कार्यालय में तीनों प्राधिकरण के सीईओ व डीएम के साथ कई घंटे तक वार्ता हुई। अधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है उन्‍हें 10 प्रतिशत का आवासीय प्‍लाट, 67 प्रतिशत का मुआवजा व 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के मामले में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। अंतिम निर्णय शासन स्‍तर से लिया जाना है। साथ ही अधिकारियों ने जिले में जल्‍द ही सर्किल रेट बढ़ाने का भी आश्‍वासन दिया है। 28 को होने वाली वार्ता में यदि मांग पूरी नहीं होगी तो बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।