द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास के पास आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि संजय उम्र 40 वर्ष मूल निवासी जनपद कानपुर आज सुबह को स्कूटी पर सवार होकर विपरीत दिशा से बहलौलपुर अंडरपास के पास से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से वह टकरा गए। वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य हादसे में गई जान
थाना कासना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ओंकार सिंह पुत्र प्रेमपाल उम्र 47 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सुजल उर्फ अभिषेक उम्र 17 वर्ष की मौत हो गई है। थाना बादलपुर के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक 1 के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अनुज उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।