द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला कारागार में कार्यरत एक महिला बंदी रक्षक (जेल वार्डर) ने बीती रात को थाना ईकोटेक एक में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाया है। उसपर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो डाल रहा है। उन्होंने एक व्यक्ति पर इस तरह के अपराध करने का शक जाहिर किया है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ईकोटेक एक कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में महिला जेल वार्डर के पद पर कार्यरत एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ लोगों ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है। उस पर उसकी निजी क्षणों की अश्लील फोटो डाली जा रही है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसके सगे संबंधियों को भी उसकी अश्लील फोटो भेज रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने प्रतीक तोमर पुत्र राजपाल सिंह के ऊपर शक जाहिर किया है कि वह उसकी निजी क्षणांे की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
पति-पत्नी की तरह रह चुके हैं
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जेल विभाग के अधिकारी के अनुसार पीड़ित और आरोपी ने आपस में शादी की थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इस घटना को लेकर जेल विभाग में तरह-तरह की चर्चा है।
