-इंटर की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्रों को मिलेगी छूट
-गौतमबुद्ध एजुकेशन सोसाइटी से संबद्ध स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगी विशेष छूट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र (2025-26) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व आयोजित प्रेसवार्ता में
कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डाक्टर विश्वास त्रिपाठी सहित अन्य ने विस्तृत जानकारी दी। इस बार विश्वविद्यालय में कुल 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय में छात्रों को 4360 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कुछ कोर्स में छात्रों को डायरेक्ट प्रवेश भी मिलेगा। इस अवसर पर प्रवेश पुस्तिका का आधिकारिक विमोचन और ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल प्रारंभ किया गया।
एआई सेंटर की स्थापना
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नवाचार और अनुसंधान को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेंटर की स्थापना हुई है। यह सेंटर AI की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करके समाज की चुनौतियों का समाधान करने, आर्थिक विकास को गति देने और अगली पीढ़ी के नवाचारियों को तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह सेंटर शैक्षणिक, उधोग और सरकारी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं की खोज करेगा।
छात्रों को मिलेगा छूट
यहां पर प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए हास्टल में रहना अनिवार्य नहीं होगा। 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बीटेक (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में 50 प्रतिशत शुल्क छूट दी जाएगी। SC/ST छात्रों के लिए 50 प्रतिशत शुल्क छूट। विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध एजुकेशन सोसाइटी से संबद्ध स्कूलों के छात्रों के लिए शैक्षणिक शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट देगा। जिसमें महामाया बालिका इंटर कॉलेज, पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज और गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज शामिल हैं। विश्वविद्यालय में 60 प्रतिशत से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। 8 छात्रों को कूपरहीट, सऊदी अरब में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। सर्वोच्च पैकेज 24 लाख का हुआ है।

