-गाड़ी में बैठे निवासी पर सोसायटी के मुख्य गेट पर बोला हमला
-सोसायटी के लोगों ने जताई नाराजगी, वीडियो हुआ वायरल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में एक बार दोबारा गार्ड व बाउंसरों की गुंडई देखने को मिली है। लगभग आधा दर्जन गार्ड व बाउंसरों ने सोसायटी के मुख्य गेट पर गाड़ी में बैठे एक निवासी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से निवासी को चोट आई है। सोसायटी के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पिटाई की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Greater Noida: सुपरटेक ईको विलेज 1 सोसायटी में बाउंसर व गार्डों ने निवासी को जमकर पीटा @noidapolice pic.twitter.com/3NPp5ZS9aL
— The News गली (@The_News_Gali) March 22, 2025
वीडियो हुआ वायरल
सुपरटेक ईको विलेज 1 सोसायटी घटना का वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक काले रंग की गाड़ी में सोसायटी में रहने वाला एक व्यक्ति बैठा हुआ है। लगभग 6 बाउंसर व गार्ड उसकी पिटाई कर रहे हैं। एक गार्ड ने गाड़ी के अंदर डंडा डालकर निवासी की पिटाई की। अन्य ने निवासी को धप्पड़ व घूसे मारे। सभी लोग लगभग 30 सेकेंड तक उसकी पिटाई करते रहे। घटना की लोगों के द्वारा जमकर निंदा की जा रही है।
