द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से डेढ़ साल की बच्ची को चोरी करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पति-पत्नी के रूप में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका को धर दबोचा है। दोनों के कब्जे से चोरी की बच्ची बरामद की गई है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने टीम को 25 हजार का ईनाम देकर पुरस्कृत किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रेनू व दिनेश के रूप में हुई है। रेनू अलीगढ़ की रहने वाली है जबकि दिनेश हाथरस का रहने वाला है। केस को वर्कआउट में पुलिस टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।
यह हुई थी घटना
18 मार्च को पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 14जी एवेन्यू गौर सिटी थाना बिसरख में सफाई का कार्य करने वाली रेनू व दिनेश उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री को बिना बताये किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चले गये है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया जिसमें आरोपी रेनू अपहृता बच्ची को अपनी गोद में लेकर जाती हुई दिखायी दी। रेनू व दिनेश पूर्व में भट्टो पर ईट पाथने का काम करते थे। जिला भिवाणी के भट्टो पर गहनता से खोजबीन करते हुए तलाश की गयी जिस पर जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले खोडी, जिला भिवाणी, राज्य हरियाणा में एक महिला व एक पुरुष एक छोटी बच्ची को लेकर आये है और यहाँ पर काम कर रहे है।
देवर की शादी में हुई मुलाकात
रेनू से पूछताछ की गयी तो पता चला कि रेनू उम्र 44 वर्ष की शादी करीब 25 साल पहले राजवीर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी नगला जार, थाना इगलास, अलीगढ़ के साथ हुई थी। राजवीर से रेनू को 4 बच्चे है। करीब 4 साल पहले रेनू की मुलाकात जनपद अलीगढ में अपने देवर की शादी में दिनेश से हुई। दोनांे के मध्य प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गये। जिस पर रेनू अपने पति व बच्चो को छोडकर दिनेश के साथ नोएडा में आकर बतौर पति पत्नी निवास करने लगे। रेनू 14जी एवेन्यू गौर, सिटी बिसरख में साफ-सफाई का कार्य करने लगी।
