-उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति व भविष्य की संभावनाओं को बताया

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस में इनक्रेडिबल वर्कप्लेस के साथ एचआर समिट 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के कॉर्पोरेट जगत के पचास से अधिक एचआर ने भाग लिया और अपने विचार रखे। कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर एक समृद्ध विचार-विमर्श किया गया। जिम्स संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने उद्योग जगत से आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की समिट में संस्था द्वारा देश के नामी उद्योगों में एचआर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे लोगों को आमंत्रित किया गया । उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया।

अनुभव किया साझा
कार्यक्रम की संयोजक एवं संस्था के एग्जीक्यूटिव निदेशक डाक्‍टर रुचि रायत ने बताया की संस्था द्वारा आज के आयोजित इस एचआर समिट में मुख्य रूप से एबिक्स कैश कंपनी के टैलेंट एक्विजिशन हेड हर्ष राज जैन, सीनियर एचआर लीडर आशी चौटानी, हेड एचआर डॉ करणप्रीत कौर , एचआर ऐज के फाउंडर ऋचा शैलेश, सोपारा स्टीरिया कंपनी के बिजनेस टैलेंट पार्टनर सिंधु एस दास के अलावा विभिन्न उद्योग जगत से पचास से अधिक एचआर ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज के एचआर समिट का मुख्य विषय एआई संचालित एचआर के अन्तर्गत भविष्य के एक अविश्वसनीय कार्यस्थल का निर्माण करना था। समिट के सत्र में अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया एवं सभी अतिथियों ने मिलकर उद्योग की वर्तमान स्थिति, प्रौद्योगिकी के विकास, और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि इस समिट ने हमें व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया।