द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप अपना खुद का आशियाना बनाने का सपना संजोने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के समीप जल्द ही आवासीय भूखंड की योजना लाने वाला है। इसमें भी पुराने नियम लागू होंगे। लकी ड्रा के जरिये प्लाटों का आवंटन किया जाएगा। स्कीम को रेरा का पंजीकरण मिल चुका है। दो अप्रैल तक यह स्कीम आने की उम्मीद है। योजना में सिर्फ एक ही श्रेणी के 200 मीटर के भूखंड आवंटित होंगे।

274 आवासीय भूखंड की होगी योजना
यमुना प्राधिकरण काफी समय से आवासीय भूखंड योजना निकालने के प्रयास में जुटा था। सेक्टर 18 के नौ बी ब्लाक में 274 आवासीय भूखंडों की योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन रेरा की आपत्ति के कारण इसमें अधिक समय लग गया। पंजीकरण के बाद नवरात्र में प्राधिकरण आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को भूखंड योजना लांच की जाएगी। योजना में दो सौ वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे। लाटरी के जरिये इन भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

नई दरों पर होगा आवंटन
यमुना प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष के लिए संपत्ति की कीमतों का पुनरीक्षण करने जा रहा है। इन दरें एक अप्रैल से लागू होंगे। इसलिए आवासीय भूखंड योजना में आवंटन नई दरों पर होगा। यीडा क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मौजूदा कीमतें 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए दरों में 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।