-सेक्टर अल्फा एक और दो में 16 घंटे बाद शुरू हुई पानी की आपूर्ति
-सेक्टर में टैंकर से कराई गई पानी की आपूर्ति
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पानी की आपूर्ति को लेकर सेक्टर अल्फा एक और अल्फा दो के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मात्र एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार सेक्टर के लगभग बीस हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टैंकर से दोनों सेक्टरों में पानी की आपूर्ति कराई। सबसे खास बात रही कि इस बार महज लगभग 16 घंटे में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई।
विरोध से लिया सबक
एक सप्ताह पूर्व भी पानी की मुख्य पाइप लाइन फटने से दोनों सेक्टर में पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी। पानी की आपूर्ति तीसरे दिन शुरू हुई थी। जिसका प्रमुख कारण था प्राधिकरण की टीम ने रात में कोई काम ही नहीं किया था। इस कारण सेक्टर के लोगों ने भारी विरोध दर्ज कराया था। विरोध से सबक लेते हुए प्राधिकरण ने इस बार शुक्रवार शाम को पाइप लाइन फटने के घंटे बाद ही उसे सही कराने के लिए काम शुरू करा दिया। इस कारण शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे से पानी की आपूर्ति शुरू हो गई।
