द न्यूज गली, नोएडा : मेट्रिमोनियल साइट के जरिये युवक के संपर्क में आई युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए फेज तीन कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ने मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान इशांक के रूप में हुई है।
शादी का किया वादा
पुलिस जांच में पता चला है कि युवती व युवक की जब बातचीत होनी शुरू हुई तो दोनों के बीच शादी की बात हुई। युवक ने युवती से शादी का वादा किया और शादी के लिए युवती झारखंड से नोएडा आ गई। आरोप है कि युवक ने होटल में बुलाकर युवती के साथ रेप किया और फिर शादी से मना किया। युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक इशांक को धर दबोचा है।
