-आरएसएस से जुड़े रहे हैं दादा व पिता
-लोगों ने मिठाई खिला व माला पहनाकर दी बधाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाजपा ने मंडल अध्‍यक्षों की घोषणा कर दी। पार्टी में पिछले लंबे समय से पूरी निष्‍ठा के साथ कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ता अर्पित तिवारी को ग्रेटर नोएडा मंडल का अध्‍यक्ष बनाया गया। अर्पित के मंडल अध्‍यक्ष बनने की घोषणा होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी व्‍याप्‍त हो गई। बड़ी संख्‍या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर उन्‍हें मिठाई खिलाई और माला पहनाकर बधाई दी। बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने पर अर्पित ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं का आभार जताया।

आरएसएस से जुड़े हैं पारिवार के लोग
अर्पित मूल रूप से फ‍िरोजाबाद के रहने वाले हैं और पिछले कई से ग्रेटर नोएडा में ही रह रहे हैं। उन्‍होंने एमबीए की पढ़ाई की है। उनके पिता नरेश चंद्र तिवारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फिरोजाबाद के स्वयं सेवक के शिशु मंदिर में अध्यापक थे। दादा नबाब सिंह तिवारी लंबरदार थे एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए जिले में जानें जाते थे। दादा व पिता से शिक्षा लेकर उन्‍होंने 2006 में आरएसएस की प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्राप्त किया और बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक रहे। साथ ही शाखा के गड शिक्षक रहे हैं। 2016 में भाजपा के आईटी सेल में कार्य किया। 2018 में उन्‍हें ग्रेटर नोएडा में उपाध्यक्ष पद का दायित्‍व पार्टी ने दिया। ग्रेटर नोएडा में भाजपा को बूथ स्तर पर मज़बूत करने का कार्य किया। 2017 विधान सभा चुनाव,2019 लोकसभा चुनाव, 2022 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर सहभागिता की एवं पार्टी के अभियानों एवं कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही।