द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम बिल्डर प्रोजेक्ट के समीप हाई स्पीड लैंबोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर 126 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे के बाद कार व घायलों के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए है। हादसा लापरवाही के चलते हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार को कब्जे में लिया
बताया गया है कि फुटपाथ पर चार श्रमिक बैठकर बात कर रहे थे। तभी हाई स्पीड में लैंबोर्गिनी कार आई और डिवाइडर पर लगे से पेड़ से टकराने के बाद दो मजदूरों को टक्कर मार दी। एक मजदूर टक्कर लगते ही नाले में गिरा जबकि दूसरा सड़क पर। हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया वहां दोनो का उपचार चल रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों मजदूरों के हाथ व पैर में फ्रैक्चर हुआ है।