-नाराज लोगों ने देर तक प्रदर्शन कर लगाए नारे
-कोर्ट रिसीवर के खिलाफ भी लोगों ने व्यक्त की नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली रिवरव्यू व आम्रपाली लेजर पार्क फेज-2 सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी व कोर्स रिसीवर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों की नाराजगी सोसायटी में सुविधाएं न मिलने के कारण थी। लोगों ने दोनों पर तमाम आरोप लगाए। मांग की कि सोसायटी में सभी सुविधाओं को पूरा किया जाए। मांग पूरी न होने पर लोगों ने दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह है आरोप
लंबे समय से की जा रही मांग पूरी न होने पर सोसायटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग एकत्र हुए और नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में कवर्ड पार्किंग की बहुत कमी है। इस कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्क व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इस कारण जगह-जगह से प्लाटर गिर रहा है। लोगों ने सभी व्यवस्था में सुधार की मांग की।
