-आस-पास के जिलों से भी मंगाने पड़े फायर वाहन
-फायर विभाग ने आस-पास की 5 फैक्ट्रियों को आग से बचाया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तुस्याना गांव के औद्योगिक क्षेत्र में कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री व उसके दो गोदाम में आग लग गई। आग इनती भीषण थी कुछ ही देर में आसमान में चारों तरफ काला धूंआ छा गया। सूचना के तत्काल बाद पुलिस के साथ ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण फैक्ट्री व गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल गया। अधिकारियों का कहना है कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
30 वाहनों ने पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही कुछ फायर वाहन मौके पर पहुंचे। भीषण आग को देखते हुए आस-पास के जिलों से भी फायर वाहन बुलाए गए। साथ ही निजी कंपनियों के फायर वाहन भी आग बुझाने में जुटे। पुलिस व फायर विभाग की कड़ी मशक्कत से आस-पास की 5 फैक्ट्रियों को आग की गिरफ्त में आने से बचा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

