-रात 12 बजे के बाद शराब की सभी दुकानों के बदल जाएंगे मालिक
-रात 10 बजे के बाद दुकानों पर होगा स्टाक टेकिंग का कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शराब की दुकानों को खोलने का समय रात 10 बजे तक ही है लेकिन पहली बार आज पूरी रात शराब की सभी दुकान खुली रहेगी। खास बात है कि दुकान तो खुली रहेगी लेकिन 10 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी। रात में 10 से 12 बजे तक आबकारी विभाग के अधिकारी शराब की दुकानों पर स्टाक टेकिंग व दुकानों पर दी गई पीओएस मशीन को जमा करने का कार्य करेंगे। रात 12 बजे के बाद सभी दुकान नए आवंटियों के सुपुर्द कर दी जाएंगी। नए आवंटियों को रात 12 बजे के बाद स्टाक का आवंटन कर दिया जाएगा। वह दुकान पर अन्य व्यवस्थाओं को भी सही करेंगे। नए आवंटियों के द्वारा 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे के बाद शराब की बिक्री की जाएगी।
सभी दुकानों पर आएंगे नए मालिक
कई साल बाद शराब की सभी दुकानों का नए सिरे से आवंटन हुआ था। आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया था। लॉटरी में सभी दुकाने नए लोगों को आवंटित हो गई। एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। ऐसे में जिले में शराब की सभी दुकानों के मालिक रात 12 बजे के बाद से बदल जांएगे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नए आवंटियों को स्टाक आवंटन की कार्रवाई रात 12 बजे के बाद शुरू हो जाएगी।
