-लंबे समय बाद आई परीचौक की याद
-अधिकारियों का दावा एक सप्‍ताह में सभी चीजें होंगी सही

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की प्रमुाख पहचान परीचौक दिन प्रतिदिन अपनी चमक खो रहा था। जिसका प्रमुख कारण था कि अधिकारियों के द्वारा वहां की व्‍यवस्‍थाओं पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा था। लोगों के द्वारा इस मामले को सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से उठाया गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परीचौक को चमकाकर सुंदर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि एक सप्‍ताह में सभी चीजों को दुरुस्‍त कर दिया जाएगा।

कराए जाएंगे यह कार्य
प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर परीचौक का सर्वे किया था। वहां पर जो व्‍यवस्‍थाएं खराब थी उसे सही कराने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। जिसके तहत वहां पर रोटरी वॉल का निर्माण कराया जाएगा। रंगीन टाइल्‍स व पत्‍थर लगाए जाएंगे। जो फव्‍वारे खराब हैं उसे सही कराया जाएगा और फूलों से सजावट की जाएगी।