द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी दादरी में आज एक संविदा कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय कुमार (49) के रूप में हुई है। वह ग्राम पटाड़ी, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गार्ड रूम में दी जान

पुलिस जांच में पता चला है कि अजय कुमार ने एनटीपीसी प्लांट में रेलवे पटरी के पास बने गार्ड रूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही थाना जारचा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अजय की मौत के कारणों की जांच कर रही है।