-डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कि राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा
-अधिकारियों को निर्देश आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्‍त शिकायत का समय पर करें निस्‍तारण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राजस्‍व विभाग व आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा में डीएम मनीष कुमार वर्मा का सख्‍त रुख देखने को मिला। बैठक में उन्‍हें पता चला कि तहसीलों में प्रमाण पत्रों के लिए आने वाले आवेदन का निस्‍तारण समय पर नहीं हो रहा है। साथ ही कुछ अधिकारियों के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्‍त होने वाली शिकायतों के निस्‍तारण में लापरवाही दिखाई जा रही है। डीएम ने व्‍यवस्‍था में सुधार का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि जिन विभागों की शिकायतें असंतुष्ट फीडबैक की श्रेणी में हैं उनका स्पष्टीकरण लिया जाए।

यह दिया निर्देश
डीएम ने कहा कि अभियान चलाकर तहसीलों में लंबित चल रहे धारा 24, 33, 98, 80, 116 के प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा तहसीलों में प्राप्त होने वाले आय, जाति, सामान्य निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों को एक निर्धारित समय अवधि में तैयार करते हुए आवेदक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए निस्तारण करें। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। ताकि फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता से संतोष जनक फीडबैक प्राप्त हो सके।