द न्यूज गली, नोएडा : फेज तीन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को धर दबोचा है जो कि गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था। बदमाश वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार का ईनाम भी घोषित था। बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

फन्नू अली हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर 20 हजार के ईनाम गैंगस्टर फन्नू अली को गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी सेक्टर 65 ग्रीन बेल्ट के समीप से हुई है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 20,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

अपराध करने का तरीका
गैंगस्टर द्वारा अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों की चोरी करता व अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध सम्पत्ति अर्जित करने जैसे गम्भीर अपराध कारित करता था। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। आरोपी मूल रूप से इटावा के जसवंत नगर का रहने वाला है।