द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुण माडर्न के निवासियों ने एओए चुनाव कराने की मांग को लेकर शुरू किए गए सत्याग्रह के तहत रविवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मुंह पर मास्क बांधकर प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे सोसायटी के निवासियों का हर रविवार को सत्याग्रह के माध्यम से अपनी आवाज उठाने का प्रयास जारी है। रविवार को भी निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

वीडियो फेसबुक पर डाला
इसमें महिलाओं ने मुंह पर मास्क बांध अपनी बात को सही जगह तक पहुंचाने की कोशिश की। उनका कहना है कि अभी हाल में ही उनके द्वारा वीडियो के माध्यम से फेस बुक ग्रुप पर डाला गया है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके घर में यदि सौ डेढ़ सौ लोग घुस कर कछ करते हैं तो उसके जिम्मेवार खुद होंगे। इससे सोसायटी में तनाव का माहौल है। लोगों का आरोप है कि उनको धमकाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि काफी समय से महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जाती रही है। सोसायटी में हर बिल्डिंग का अपना सोशल मीडिया पर ग्रुप बना हुआ है। इसमें लोग अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा भी करते हैं। ऐसे में कुछ मेंबर द्वारा  महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उनको शांत कर दिया जाता है। महागुण मॉडर्न सोसायटी लंबे समय से विवादित रही है यहां 2017 के बाद कभी एओए का चुनाव नहीं हुआ है और निवासी इसका समय समय पर विरोध भी करते रहे हैं।