
-आरडब्ल्यूए की शिकायत पर प्राधिकरण ने चलाया था अभियान
-प्राधिकरण से आरडब्ल्यूए ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर का प्रमुख सेक्टर अल्फा दो पूरी तरह से अवैध बाजार की गिरफ्त में है। शाम के वक्त आलम यह होता है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण आए दिन विवाद भी होते हैं। आरडब्ल्यूए की शिकायत पर सोमवार को दिन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर में अभियान चलाया। कुछ अवैध दुकानों को हटाया, कुछ का सामान जब्त किया तो कुछ दुकानदार प्राधिकरण की टीम को देखकर भाग गए। अभियान के कुछ देर बाद ही अवैध बाजार फिर से गुल वसूलते हैं किराया जार हो गया।
Greater Noida: अल्फा दो सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही अवैध बाजार दोबारा सज गई। वीडि़यो में दिख रहा है कि दिन के वक्त अभियान के बाद किस प्रकार से दुकानें हट गई थीं, वहीं दूसरी वीडि़यो में शाम को दोबारा बाजार सजी हुई दिख रही है। मामले में… pic.twitter.com/4qMelkYc68
— The News गली (@The_News_Gali) April 7, 2025
वसूलते हैं किराया
सेक्टर की बाजार में अवैध रूप से लगभग 200 दुकान लगती है। इस कारण बाजार में आए दिन जाम लगता है। बाजार में जिन लोगों की स्थाई दुकान है उन्होंने अपनी दुकान के सामने ठेली-पटरी लगवा रखी है। एक ठेली-पटरी वाले से 10 से 15 हजार रुपये वसूलते हैं। वसूली से दुकानदारों की तो कमाई हो रही है लेकिन सेक्टर के लोगों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी का कहना है कि सेक्टर में लगने वाली अवैध दुकानों को हटाने के लिए प्राधिकरण से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।