द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के थाना 49 क्षेत्र स्थित होशियापुर गांव में दबंगों ने शाही पनीर की सब्जी नहीं उपलब्ध कराए जाने पर होटल के संचालक और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि विवाद खाने के पैसे को लेकर हुआ जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य कार्रवाई की जा रही है।
संचालक को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दबंग द्वारा की जा रही मारपीट की यह घटना 9 अप्रैल की है। यह घटना होशियारपुर के गली नंबर 5 स्थित बालाजी होटल पर घटित हुई। होटल के संचालक मोहन शाह का कहना है कि वे पिछले 6-7 साल से होटल चला रहे हैं, जिन लड़कों ने मारपीट की वे देर रात होटल पर आए उसे समय हम लोग खाना खा रहे थे। उन लड़कों ने शाही पनीर मांगा तो मैंने कहा कि होटल बंद हो चुका है इस पर वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। यह दोनों लडके पहले भी इसी प्रकार डरा घमका कर फ्री में खाना खाते रहे हैं। इस घटना के बाद से मेरे स्टाफ परेशान हैं।
रवि यादव हुआ गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी थाना 49 पुलिस का कहना है कि घटना 9 तारीख को हुई, जिसमें पैसे कोई लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रवि यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर चुकी है। अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
