-समस्‍या के कारण लंबे समय से परेशान हो रही थीं महिलाएं
-अधिकारियों को निर्देश कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्‍न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्‍होंने महिलाओं से जुड़े मामलों में जन सुनवाई भी की। जन सुनवाई के दौरान 19 मामले सामने आए। विभागीय अधिकारियों के प्रयास से उन्‍होंने मौके पर ही 12 मामलों का निस्‍तारण करा दिया। साथ ही अन्‍य मामलों का भी जल्‍द निस्‍तारण कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। अधिकारियों से कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कोई भी पात्र व्‍यक्ति वंचित न रह जाए।

योजनाओं की दी जानकारी
बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने सदस्या को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति से अवगत कराया। जनसुनवाई में आई पीड़ित महिलाओं की समस्या को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी महिला उत्पीड़न के प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। कहा कि उसकी रिपोर्ट आयोग को भी प्रेषित करें। महिला जनसुनवाई करने के उपरांत मिनाक्षी भराला ने जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा एवं कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर गौतम बुद्ध नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता की गई एवं सभी संबंधित अधिकारियों, डॉक्टर के नाम एवं मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर छात्रावास निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्‍न समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्‍होंने समस्‍याओं को हल कराने का आश्‍वासन दिया।