-ताला तोड़कर लोगों ने बंद कराए गए गेट को खुलवाया
-आरडब्ल्यूए ने कहा सुरक्षा के लिहाज से बंद कराया गया था गेट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अल्फा दो सेक्टर में बंद कराए गए गेट को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ। बंद गेट को खुलवाने को लेकर सेक्टर के लोग व आरडब्ल्यूए आमने-सामने हो गए। काफी देर तक विवाद के बाद प्राधिकरण कर्मचारियों ने गेट पर लगाए गए ताले को तोड़कर गेट को खोल दिया। सेक्टर के लोगों का कहना है कि गेट बंद रहने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती थी। सेक्टर के अंदर आने के लिए लोगों को काफी घूमकर आना पड़ता था। गेट खुल जाने से लोगों को राहत मिली है।
Greater Noida: अल्फा दो सेक्टर में बंद कराए गए गेट को खुलवाने के लिए आरडब्ल्यूए व सेक्टर के लोग आए आमने-सामने। विवाद के बाद ताला तोड़कर खोला गया गेट @OfficialGNIDA pic.twitter.com/CNpHxFFUPr
— The News गली (@The_News_Gali) April 18, 2025
यह है विवाद
सेक्टर में चार गेट है, जहां से सेक्टर में लोगों का प्रवेश होता है। सेक्टर के गेट नंबर 7 की तरफ कामर्शियल बेल्ट के पास भी एक गेट लगा हुआ है। यह गेट काफी समय से बंद है। गेट खोलने को लेकर लगभग एक साल पहले भी विवाद हुआ था। विवाद के बाद गेट खोल दिया गया था। कुछ समय से यह गेट दोबारा बंद करा दिया गया था। आरडब्ल्यूए ने यह कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से गेट को प्राधिकरण ने बंद कराया है। सेक्टर के लोगों ने प्राधिकरण से बात की तो गेट बंद करने को लेकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। विवाद के बाद गेट को दोबारा खोल दिया गया है।
