-पुलिस ने फॉर्चूनर सवार दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
-ट्रक चालक की हालत नाजुक, अस्‍पताल में चल रहा उपचार

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्‍टर 63 कोतवाली क्षेत्र में ट्रक साइड करने को लेकर ट्रक चालक व फॉर्चूनर कार में सवार दो लोगों के बीच विवाद हो गया। गुस्‍से में फॉर्चूनर सवार लोगों ने लाइसेंसी पिस्‍टल से ट्रक चालक के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों लोग मौके से फरार गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल ट्रक चालक को अस्‍पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि विकास और ललित कुमार अपनी फॉर्च्यूनर से एक ढाबे पर खाने के लिए गए थे। ढ़ाबे पर ही ट्रक चालक लालू भी पहुंचा। गाड़ी साइड करने को लेकर ट्रक चालक लालू प्रसाद और फॉर्चूनर चालक विकास व ललित के साथ बहस और गाली गलौज शुरू हो गई। जिसके बाद नशे में धुत्त फॉर्चूनर सवार दोनों युवकों ने लाइसेंसी पिस्टल से ट्रक चालक को गोली मार दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और लाइसेंस बरामद किया है।