-फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के प्रोजेक्ट पर किया प्रदर्शन
-मार्च तक था फ्लैट डिलीवरी का वादा नहीं हुआ पूरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली लेजर वैली आदर्श आवास योजना के फ्लैट खरीदारों ने एनबीसीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बायर्स ने कहा कि प्रोजेक्ट में कई साल पहले फ्लैट खरीदे गए थे, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला। कहा कि बिल्डर के प्रोजेक्ट को अब एनबीसीसी के द्वारा पूरा कराया जा रहा है। एनबीसीसी ने वादा किया था कि मार्च से पहले फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ। आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट में काम की रफ्तार बहुत धीमी चल रही है।
प्रोजेक्ट में हैं 2000 फ्लैट
बिल्डर के इस प्रोजेक्ट में लगभग 2000 हजार फ्लैट हैं। प्रदर्शन के दौरान बायर्स ने आरोप लगाया कि अगस्त 2024 के बाद से प्रोजेक्ट में काम की रफ्तार बहुत ही धीमी है। प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए एनबीसीसी ने जो भी वादे किए थे सभी टूट गए हैं। प्रदर्शन के दौरान बायर्स ने बैनर लिया हुआ था। जिस पर लिखा था कि हक हमारा, घर हमारा, एनबीसीसी कब होगा वादा पूरा तुम्हारा। बायर्स ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में तेजी नहीं आती है तो दोबारा प्रदर्शन करेंगे।
