-18 एकड़ में बनाया जा रहा है वेस्‍ट टू वंडर पार्क
-मई के पहले सप्‍ताह में पार्क शुरू होने की उम्‍मीद

द न्‍यूज गली,नोएडा: शेर, हाथी, चीता व अन्‍य जंगली जानवरों को देखने के लिए अब नोएडा के लोगों को कहीं और रुख करने की आवश्‍यकता नहीं है। जंगली जानवरों के लिए नोएडा में लगभग 18 एकड़ में प्राधिकरण के द्वारा वेस्‍ट टू वंडर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन यहां पर दिखने वाले जानवर वास्‍तविक नहीं बल्‍कि‍ बनावटी होंगे। सबसे खास बात है कि इन जानवरों की आकृति कबाड़ से तैयार कराई गई है। निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है।

गर्मी की छुट्टियों में ले आनंद
स्‍कूलों में मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। घूमने के लिए लोग परिवार के साथ वि‍भिन्‍न स्‍थानों का रुख करते हैं। मई तक पार्क शुरू हो जाएगा। पार्क में बच्‍चों के खेलने के लिए झूले लगाए जाएंगे। पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्‍न प्रकार की रंगीन लाइट भी लगाई जाएगी। जिससे लोगों को पार्क में आकर्षक नजारा देखने को मिलेगा। जानवरों की आकृति को विभिन्‍न स्‍थानों से एकत्र किए गए कबाड़ से तैयार किया गया है।