-ग्रामीणों का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं होती है नालियों की सफाई
-गांव में बीमारियों के पनपने का खतरा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्‍मार्ट विलेज का नजारा इन दिनों प्रमुख गांव सिरसा में देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि गांव के मुख्‍य मार्गों पर नाली का पानी भरा पड़ा है। सोशल मीडि़या पर एक वीडि़यो वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि स्‍कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्‍चे नाली के बीच से जाने को विवश हैं। एक अन्‍य वीडि़यो में यह भी दिख रहा है कि एक मां स्‍कूल से आने वाले अपने बच्‍चों को किस प्रकार नाली के गंदे पानी से बचा रही है। वीडियो को देखकर लोगों के द्वारा गांवों में सफाई व्‍यवस्‍था की जमकर भर्त्‍सना की जा रही है।

अन्‍य गांवों में भी ऐसी ही स्थिति
गांवों में सफाई व्‍यवस्‍था की कुछ ऐसी ही स्थिति कासना, तिलपता, सूरजपुर, धूम मानिकपुर सहित अन्‍य गांवों में भी देखने को मिल रही है। कुछ स्‍थानों पर तो गंदा पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई-कई दिनों तक सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं। नालियों की सफाई भी नहीं होती है। इस कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विवश होकर ग्रामीण स्‍वयं ही सफाई करने को विवश होते हैं।