-प्रथम संस्‍करण की सफलता के बाद आयोजित हो रहा
द्वितीय संस्करण
-अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने दी विस्तृत जानकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, ग्रेटर नोएडा औ‌द्योगिक विकास प्राधिकरण व अन्‍य के सहयोग से भारत शिक्षा एक्‍सपो के द्वितीय संस्करण का आयोजन इंडिया एक्‍सपो मार्ट में होगा। तीन दिवसीय आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा। आयोजन में दिल्‍ली-एनसीआर के शिक्षण संस्‍थान हिस्‍सा लेंगे। छात्रों को विभिन्‍न कोर्स की जानकारी देने के लिए 100 से अधिक काउंसलर भी होंगे। जिनके द्वारा छात्रों को निशुल्‍क जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच विभिन्‍न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। पहले संस्करण में ही इस एक्सपो ने 1 लाख से अधिक विजिटर्स को आकर्षित किया, जिनमें देश-विदेश से आए शैक्षणिकगण, युवा और शिक्षा क्षेत्र के हितधारक शामिल थे। 50 से अधिक प्रदर्शकों ने इसमें भाग लिया, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, एजु-प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं देने वाली कंपनियां शामिल थीं।

100 प्रदर्शक होंगे शामिल
2025 में भारत शिक्षा एक्सपो और भी भव्य रूप में लौट रहा है। जिसमें 100 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे जो शिक्षा क्षेत्र के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे।एक्सपो में अनेक रोमांचक प्रतियोगिताएं और जानवर्धक गतिविधियाँ भी आयोजित होगी जैसे कि Creathon (Ideathon, Hackathon, Startthon, Code thon), Robo Race, Robo Soccer, Drone Show, IT डेमॉस्ट्रेशन और प्रकृति व रोबोटिक्स पर आधारित इंटरएक्टिव वर्कशॉप्स, स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए विशेष सिंगिंग प्रतियोगिता, साइंस, बिज़नेस और टेक्नोलॉजी पर आधारित रोचक क्विज़ प्रतियोगिताएं, करियर और हायर एजुकेशन के लिए की काउंसलिंग जोन आदि। एडीएम मंगलेश दुबे ने कहा कि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ प्रदान की जा रही गुणवतापूर्ण शिक्षा को उजागर करने की दिशा में इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा इस पहल सराहनीय है।