द न्यूज गली, नोएडा : फेज एक कोतवाली पुलिस व नार्कोटिक्स टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से छह किलो गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है। वह जेजे काॅलोनी में रहता था। बरामद गांजा की कीमत 65 हजार से अधिक है। आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।

रात के अंधेरे में करता था तस्करी
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी रात के अंधेरे में गांजा की तस्करी करता था। वह कई सालों से इस अपराध में लिप्त है। पूर्व में भी वह गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। अब एक बार फिर से उसको गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा गया है।