द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिलासपुर नगर पंचायत के 7 सभासदो ने सामूहिक रूप से एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी को लिखा। पत्र में वार्ड नंबर 5 के सभासद मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर पंचायत बिलासपुर कार्यालय में वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था के संबध में आपने लेटर हैड पर शिकायत लेकर पहुंचे थे। मनोज कुमार ने बताया कि जब उन्होंने शिकायत पत्र नगर पंचायत कार्यालय में तैनात कर्मचारी सरवन कुमार को सौंपा तो कर्मचारी शिकायत पत्र को लेकर आग बबूला हो गया और गाली ग्लौज व धमकी देते हुए शिकायत पत्र को फाड़ दिया और कार्यालय से बाहर कर दिया।
सामूहिक इस्तीफा देने की कही बात
इस संबंध ने बिलासपुर नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। साथ ही नगर पंचायत बिलासपुर के सभासदों ने बताया कि अगर उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो अपना सामूहिक रूप से सभी सभासद अपना इस्तीफा देंगे।
