द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था अटल का भारत के लिए दृष्टिकोण, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विचारों को रंगों और चित्रों के माध्यम से बेहद रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डाक्टर ओपी चौधरी द्वारा स्वागत भाषण से की गई, जिसमें उन्होंने अटल के सपनों के भारत की कल्पना को साझा किया।
छात्रों ने जीता पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों ने सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विचारों को अपनी कला में पिरोते हुए अटल के विचारों को दर्शाया। यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमता को निखारने का अवसर बनी, बल्कि उनके सोचने और समझने की क्षमता को भी विस्तार देने वाली रही। प्रतियोगिता में ऋद्धि शर्मा ने प्रथम,अमित कुमार ने दूसरा व प्रकाश कुमार ने तीसरा पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया।

