द न्यूज गली, नोएडा : महागुण मॉडर्न सोसायटी में बुधवार को नोएडा ऑथोरिटी ने बुलडोजर चला अवैध दुकानों को ध्वस्त किया। बता दें कि निवासियों ने एओए की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और ये हर रविवार को सत्याग्रह के तहत शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाल कर विरोध भी करते हैं। एओए की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि इन्होंने अवैध दुकान बना कर किराए पर लगा दिया था और इसके किराए का हिसाब निवासियों को नहीं देते थे तो निवासियों ने अवैध दुकान पर कार्यवाही के लिए सैकड़ों की संख्या में मेल द्वारा नोएडा ऑथोरिटी को कार्यवाही करने का आग्रह किया था।
सीईओ का दिया धन्यवाद
इसपर कार्यवाही करते हुए नोएडा ऑथोरिटी ने आज पुलिस बल के साथ बुलडोजर व ट्रक लेकर कार्यवाही करते हुए अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। तोड़ फोड़ के समय काफी निवासी मौजूद थे। एक निवासी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मुख्य रूप से महिलाओं के नेतृत्व में होने वाले नियमित विरोध प्रदर्शनों के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई। निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश कुमार व जीएम प्लानिंग इश्तियाक अहमद का त्वरित कार्यवाही करने पर आभार प्रकट किया।
