द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी होने वाली कारों और अन्य वाहनों से लैपटॉप और बैग चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी उन लोगों को निशाना बनाता था जो कि एक्सप्रेस वे पर सफर करते थे। पलक झपकते ही आरोपी राहगीरों को चूना लगा देता था।
नोएडा से चुराई थी बाइक
थाना जेवर के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक संसार सिंह ने मदन मोहन गुर्जर निवासी सुलतानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक व्यक्ति की कार से चोरी किया हुआ लैपटॉप, बैग आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कारो से लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करता है। बरामद मोटरसाइकिल इसने नोएडा से चोरी करनी स्वीकार की है।
