-उच्चा शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न जानकारी
-विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के छात्रों ने की शिरकत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सो मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 ,भारत की प्रमुख शिक्षा-केंद्रित प्रदर्शनी की शुरुआत हो गई।
प्रदर्शनी में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। जहां पर छात्रों के द्वारा अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे में छात्रों को विभिन्न जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। तीन दिवसीय एक्सपो 26 अप्रैल तक चलेगा। एक्सपो का उद्घाटन प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा, उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रेरणा सिंह ने कहा कि नॉलेज पार्क को केवल संस्थानों के समूह के रूप में नहीं, बल्कि नवाचार, तकनीक और प्रतिभा के एक प्रगतिशील केंद्र के रूप में कल्पना की है। कहा कि ग्रेटर नोएडा में 1.5 लाख से अधिक छात्र हैं और चिकित्सा, लिबरल आर्ट्स और तकनीकी संस्थानों के साथ यह शहर राष्ट्रीय और वैश्विक शिक्षा का केंद्र बन रहा है।
युवाओं के भविष्य को मिल रहा आकार
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विमला वाई, कुलपति, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने कहा कि छोटे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रतिस्पर्धा करने का साहसिक संकल्प दिखा रहे हैं। भारत शिक्षा एक्सपो 2025 वह मंच है जहां सही हितधारक एक साथ आकर हमारे युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे हैं। डाक्टर एसपी मिश्रा, मानद सलाहकार, इनोवेशन हब, AKTU, लखनऊ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य हमारे युवाओं को ऐसे वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करना है जो न केवल अकादमिक रूप से सशक्त हों, बल्कि नैतिक रूप से जागरूक और तकनीकी रूप से दक्ष भी हों। महीप सिंह, प्रमुख इनोवेशन हब यूपी, AKTU ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कौशल विकास एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बन गया है। भारत शिक्षा एक्सपो उद्योग से जुड़ी शिक्षा, नवाचार और युवा सशक्तिकरण को केंद्र में लाने के लिए हमारे साझा विजन को दर्शाता है।

